राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद के खिलाफ दूसरे दिन भी कार्रवाई करते हुए बारामुला में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बारिश रेशी में संपत्ति कुर्क कर दी है। गृहमंत्रालय ने रेशी को यूएपीए के तहत आतंकी घोषित किया है।
वह वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहा है। गृह मंत्रालय के अनुसार, बासित अहमद रेशी आतंकी संगठन हिजबुल का सदस्य है। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं और लक्षित हत्याओं में उसका हाथ रहा है।
एनआईए के मुताबिक रेशी ने 18 अगस्त 2015 को तुजर शेरिफ में एक पुलिस गार्ड पोस्ट पर हमले की साजिश कर उसे अंजाम दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी शहीद और एक नागरिक की मौत हो गई थी।
मार्च 1996 को जन्मा रेशी बारामुला जिले के यमबरजलवारी शिवा डांगरपोरा सोपोर इलाके का रहने वाला है। एनआईए के मुताबिक वह इस वक्त पाकिस्तान में रह रहा है।