विजयपुर के रख बरोटिया इलाके में एम्स के ऊपरी क्षेत्र में पुलिस ने हथियारों की खेप बरामद की है। पुलिस ने तीन पिस्टल, चार ग्रेनेड, छह मैगजीन और 48 राउंड बरामद किए है। इस संबंध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जम्मू संभाग के साथ लगते जिला सांबा में सोमवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। विजयपुर के रख बरोटिया इलाके में एम्स के ऊपरी क्षेत्र में पुलिस ने हथियारों की खेप बरामद की है।
एसएसपी सांबा बेनाम तोश ने बताया कि विजयपुर के रख बरोटिया इलाके में एक संदिग्ध वस्तु के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। जांच में तीन पिस्टल, चार ग्रेनेड, छह मैगजीन और 48 राउंड बरामद किए गए है। इस संबंध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये खेप अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान (एम्स) के ऊपरी इलाके में रेलवे लाइन के पास बरामद की गई है। यहां से हाईवे भी कुछ ही दूरी पर है और भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से भी इस क्षेत्र की दूरी कम ही है।
ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि सीमा पार से ड्रोन के जरिये हथियारों की खेप को भेजा गया। लेकिन तस्कर के हाथ लगने से पहले पुलिस ने इस खेप को जब्त कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके को खंगाला जा रहा है। हाईवे व अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।