Jammu Kashmir: उपराज्यपाल गुजरात दौरे के बाद पहुंचे जम्मू, अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लिया फीडबैक
![](https://indiantribunenews.com/wp-content/uploads/2023/02/2020_8largeimg_1472784488.jpg)
गुजरात दौरे से लौटे उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को मुख्य सचिव के साथ अन्य प्रशासनिक सचिवों से अतिक्रमण हटाओ अभियान पर फीडबैक लिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान पर कांग्रेंस, नेकां आदि विपक्षी दल विरोध जता रहे हैं।
ऐसे में एलजी के जम्मू पहुंचने पर इन दलों के नेता अब उनसे मुलाकात कर अभियान को लेकर अपना पक्ष रखने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला के अनुसार पार्टी ने एलजी से मिलने का समय मांगा है। जैसे समय मिलेगा पार्टी अतिक्रमण हटाओ अभियान पर उनके समक्ष अपना पक्ष रखेगी।
कश्मीर में कार्रवाई के खिलाफ कुछ हिस्सों में दिखा बंद
प्रशासन की तरफ से जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ श्रीनगर के सिटी सेंटर लाल चौक सहित कश्मीर के कुछ हिस्सों में बंद रहा। श्रीनगर के अधिकांश हिस्सों में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जबकि अन्य कुछ ज़िलों में भी कुछ दुकानों के बंद होने की रिपोर्ट मिली है।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि किसने हड़ताल का आह्वान किया था। अनंतनाग से अनौपचारिक रिपोर्टों के मुताबिक हुर्रियत कांफ्रेंस द्वारा कथित तौर पर जारी किए गए पोस्टर कुछ स्थानों पर दिखाई दिए।
अतिक्रमण विरोधी अभियान में गरीबों को छुआ नहीं जाएगा : उपायुक्त
श्रीनगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान गरीबों और भूमिहीन लोगों को छुआ भी नहीं जाएगा। यह बात श्रीनगर के उपायुक्त मोहम्मद एजाज असद ने कही। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे एलजी के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और यह स्पष्ट है कि प्रशासन गरीब और भूमिहीन लोगों को नहीं छुएगा।
उन्होंने कहा कि लाल चौक और अन्य क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी आएगी क्योंकि मौसम की स्थिति में सुधार के मद्देनजर रात की पाली के दौरान काम जारी रहेगा। चल रहे कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा।
अतिक्रमणकारियों की फर्जी सूची के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोगों में दहशत पैदा करने के उद्देश्य से अब तक इस तरह के दो मामले सामने आ चुके हैं।
उन्होंने कहा, साइबर पुलिस ने भी इस संबंध में संज्ञान लिया है और इस कृत्य में शामिल लोगों को कानून का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जी-20 की बैठक श्रीनगर में होने जा रही है, जो जम्मू-कश्मीर के लिए, खासकर श्रीनगर के लोगों के लिए गर्व का क्षण है।