जम्मू-कश्मीर के छात्रों को पाकिस्तान में एमबीबीएस सीटों को बेचने के मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने श्रीनगर में कई स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक इस केस में तीन लोगों के घरों में वीरवार को ईडी की टीम पहुंची। इन जगहों से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
पुलिस की सीआईडी शाखा काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने जुलाई 2020 में केस दर्ज किया था। शिकायत थी कि कुछ हुर्रियत नेता और अन्य लोग कुछ शैक्षिक परामर्श केंद्रों की मिलीभगत से पाकिस्तान की एमबीबीएस तथा अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सीटें बेच रहे हैं।
मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच एजेंसी ने चार लोगों को अगस्त में गिरफ्तार किया। उन्होंने पाकिस्तान तथा पीओजेके में बैठे दो लोगों के नाम पूछताछ में बताए। इसके बाद पुलिस ने हुर्रियत नेता व साल्वेशन फ्रंट के प्रमुख मोहम्मद अकबर भट उर्फ जफर भट, दक्षिण कश्मीर के एक वकील समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
अधिकारियों के अनुसार, जांच में कई सूबत भी सामने आए जिसमें पता चला कि दाखिले के नाम पर जुटाए गए पैसे कुछ आतंकी समूहों तथा अलगाववादी समूहों को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए दिए गए।