पुंछ और राजोरी को कश्मीर से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पर इस बार करीब एक महीना पहले ही वाहनों की आवाजाही शुरू होने की संभावना है। इसका कारण उपराज्यपाल प्रशासन ने 20 मार्च को मुगल रोड से बर्फ हटाने का अभियान शुरू किए जाने के संकेत दिए गए हैं।
हालांकि, मुगल रोड से बर्फ हटाने के काम को अंजाम देने वाले पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल विंग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी बर्फ हटाने का काम शुरू करने का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। इससे पूर्व हर वर्ष मुगल रोड से 15 अप्रैल के बाद बर्फ हटाने का अभियान शुरू किया जाता रहा है।
मई के पहले हफ्ते में ही मुगलरोड को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाता है। इस बार देरी से बर्फ गिरने और कम मात्रा में बर्फ गिरने के कारण बर्फ हटाने का अभियान जल्दी चलाए जाने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार मुगलरोड अथॉरिटी और पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल विंग ने सुरनकोट की तरफ से पनाड़ पुल से पोशाना सैन्य चौकी तक बर्फ हटाने और सड़क को बहाल करने के काम को अंजाम दिया है, ताकि पोशाना चौकी तक सेना के जवान एवं अन्य सामना को पहुंचाया जा सके।
मैकेनिकल विंग के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मोहम्मद तारिक खान ने बताया कि पोशाना चौकी तक मुगलरोड को साफ कर सेना के आने जाने का रास्ता बहाल कर दिया है।